छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में महापौर के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 27 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इस दिन रायपुर महापौर तय हो जाएगा। इसमें यह साफ हो जाएगा कि किस वर्ग का महापौर राजधानी को मिलने वाला है।
महापौर आरक्षण की प्रक्रिया तीन दिन बाद रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लॉटरी के माध्यम से पूरी की जाएगी। इसकी प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों नगरीय प्रशासन विभाग ने वार्डों का आरक्षण किया था। उस समय महापौर आरक्षण शेष रह गए था। इसी के साथ ही नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का भी आरक्षण तय हो जाएगा।
प्रदेश के 14 निगमों का होगा आरक्षण
रायपुर समेत प्रदेश के 14 नगर निगमों में मेयर का आरक्षण होगा। इधर रायपुर नगर निगम महापौर सीट की बात करें तो यहां सामान्य नहीं रहेगी। सामान्य महिला, ओबीसी और ओबीसी महिला में से किसी एक वर्ग के लिए आरक्षण होगा। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि निगमों में आरक्षण रोटेशन के तहत होगा।
वर्तमान में प्रदेश में कहां किस वर्ग का महापौर
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather cold: छत्तीसगढ़ में फिलहाल सर्दी से राहत का दौर जारी, हवा में नमी से बढ़ेगा टेम्प्रेचर
अनारक्षित वर्ग
रायपुर
बिलासपुर
भिलाई
दुर्ग
कोरबा
जगदलपुर (अनारक्षित महिला)
चिरमिरी (अनारक्षित महिला)
ओबीसी वर्ग
धमतरी
कोरबा
रिसाली
राजनांदगांव (ओबीसी महिला)
एससी वर्ग
भिलाई चरौदा
रायगढ़ (अनुसूचित जाति महिला)
एसटी वर्ग
अंबिकापुर
ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस आज: झूठ, दिखावा, भ्रामकता के शिकंजे में उपभोक्ता, जानें अपने अधिकार