Elon Musk X Premium Plus Plan: एलन मस्क की कंपनी X ने प्रीमियम प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। भारत में इन प्लान्स को अब 35 प्रतिशत तक बढ़ाना होगा। 21 दिसंबर से ये दरें लागू हो गईं। जिन लोगों ने पहले से योजना बनाई है, उन्हें अगली बार वाले बिल में बदले हुए दामों का भुगतान करना होगा। अब आपको हर महीने कितने पैसे मिलने वाले हैं?
अब प्रति महीने 1,750 रुपये देना होगा
X Premium+ यूज़र्स अब प्रति महीने 1,750 रुपये देंगे। जबकि उन्हें पहले 1,300 रुपये देने पड़ते थे। सालाना प्रीमियम+ (X Premium Plus Plan) की कीमत भी 13,600 से 18,300 रुपये कर दी गई है। X ने योजना में वृद्धि की तीन वजहें बताई हैं। पहले, इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन अब नहीं दिखाए जाएंगे। दूसरा, अब इससे कंटेंट बनाने वालों को अधिक धन और सपोर्ट मिलेगा। तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण कारण ये है कि प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट की बीच समुद्र में सफल लैंडिंग: Elon Musk के Starship का पांचवां टेस्ट हुआ कामयाब
रेट बढ़ाने पर कम्पनी ने कहा
कम्पनी ने बताया कि प्रीमियम+ सब्सक्राइबर्स को कई लाभ मिलेंगे। इस योजनाओं से उन्हें तुरंत लाभ मिलेगा। हमारे सर्वश्रेष्ठ AI मॉडल्स का अधिकतम उपयोग करने और नए फीचर्स जैसे Radar का उपयोग करने का अवसर मिलेगा। X ने बताया कि प्लेटफॉर्म से इस लिए रेट बढ़ाए गए हैं क्योंकि वे प्लेटफॉर्म को प्रीमियम+ (X Premium Plus Plan) में और अधिक सुधार करना चाहते हैं।
कम्पनी ने कहा, “आप जब सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उस पैसे का सीधा फायदा हमारे कंटेंट क्रिएटर्स को होता है।” इसलिए हमने भुगतान करने का तरीका बदल दिया है। अब हम सिर्फ कितनी बार विज्ञापन दिखाए जाते हैं, बल्कि लोगों को कंटेंट कितना पसंद आता है भी देखेंगे।’