Chhattisgarh Red Terror: छत्तीसगढ़ में लगातार एक्शन से नक्सली बौखलाए हुए हैं। अब बीजापुर और नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है। जहां गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली गांव में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी। जनअदालत लगाकर आदिवासी युवक कमलू पोटाम समेत 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया।
छत्तीसगढ़ में नक्सली बौखलाए, बीजापुर और नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला#CGNEWS #NAXAL #Chhattisgarh #khabar #ChhattisgarhNews #news pic.twitter.com/W0Ph1DFNff
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 23, 2024
वहीं कमकानार गांव में नक्सलियों (Chhattisgarh Red Terror) की स्मॉल एक्शन टीम ने युवक की अगवा कर हत्या कर दी। साप्ताहिक बाजार से नक्सली पिस्टल की नोंक पर युवक को ले गए थे। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। और तीसरी घटना नारायणपुर से है, जहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने IED बम लगाए, लेकिन जवानों की सूझबूझ से किसी तरह की अनहोनी होने से बच गई। सुरक्षाबलों ने मौके से 5-5 किलो के 15 IED बरामद किए हैं।
पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या
दंतेवाड़ा में नक्सलियों (Chhattisgarh Red Terror) ने ग्रामीण की हत्या कर दी। पुलिस मुखबिरी के शक में युवक की हत्या कर दी। गुफा गांव निवासी सामनाथ पदामि की हत्या कर दी। ये बारसूर थाना क्षेत्र की घटना है। इसकी पुष्टि एसपी गौरव राय ने की है।
बीजापुर में नक्सलियों की जनअदालत
इधर बीजापुर में नक्सलियों (Chhattisgarh Red Terror) ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी। नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर 2 आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का मामला है। क्षेत्र के कोरचोली गांव में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। शनिवार को नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर आदिवासी युवक कमलू पोटाम समेत दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को नहीं की।
ये खबर भी पढ़ें: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: केंद्रीय गृहमंत्री की चेतावनी- हथियार छोड़ें नक्सली, हिंसा करेंगे तो हमारे जवान निपटेंगे
ग्रामीणों में नक्सलियों का खौफ
नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों (Chhattisgarh Red Terror) का इतना खौफ है कि ग्रामीण अपनी बात और अपना अधिकार का इस्तेमाल ही नहीं कर पा रहे हैं। हालत यह है कि एक ग्रामीण की हत्या के बाद उसके परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। इससे ही पता चल रहा है कि ग्रामीण अभी भी नक्सलियों से कितने प्रभावित हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: नेंद्रा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच क्रॉस फायरिंग, दो नक्सलियों का एनकाउंटर