Mandsaur Love Marriage Girl Boy: मल्हारगढ़ तहसील के गांव बादपुर में एक अनोखा और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां परिवार के फैसले के खिलाफ जाकर एक बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया। इस घटना से आहत परिवार ने अपनी जिंदा बेटी का क्रियाकर्म कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रमेश हाड़ा की बेटी ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक अन्य युवक से प्रेम विवाह किया। परिवारजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को बड़े प्यार और मेहनत से पाला, उसे पढ़ाया-लिखाया और आत्मनिर्भर बनाया। लेकिन बेटी के इस कदम ने उन्हें गहरा आघात पहुंचाया।
परिवार ने किया गोरनिया कार्यक्रम
परिवारजनों ने बेटी के फैसले के प्रति असहमति जताते हुए रविवार को गोरनिया कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया गया । परिवार द्वारा बेटियों को यह संदेश दिया गया कि ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे माता-पिता और परिवार को समाज के सामने शर्मिंदा होना पड़े।
गौरतलब है कि यह जिले में तीसरा मामला है जब किसी परिवार ने अपनी मर्जी के खिलाफ हुए प्रेम विवाह के चलते गोरनिया कार्यक्रम आयोजित किया है। समाज का कहना है कि “इस तरह के मामलों पर चर्चा और समाधान की आवश्यकता है ताकि माता-पिता और बच्चों के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो और ऐसे विवादास्पद कदम उठाने से बचा जा सके”।
पिछले महीने भी आया था ऐसा ही मामला
ऐसा ही मामला पिछले महीने सीतामल तहसील के दलावदा गांव से सामनें आया था. बीते 12 नवंबर को लड़की ने घर से भागकर पास के गांव गुराड़िया गौड़ के एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया। जब परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। दो माह बाद उसकी शादी होनी थी।
लड़की के घर छोड़ने के बाद उसके परिवार ने सीतामल पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को ढूंढ लिया और थाने ले आई। जहां लड़की ने अपने बयान में कहा कि ‘मैं बालिग हूं. अपने प्रेमी के साथ रहना मेरा अपना निर्णय है।
राजीव गांधी कॉलेज मंदसौर: प्रिंसिपल राजकपूर वर्मा पर आरोप, लड़कियों से कहते हैं बनठन कर तैयार होकर आओ, खूबसूरत लगती हो
मंदसौर के शासकीय राजीव गांधी कॉलेज के प्रिंसिपल राजकपूर वर्मा पर ABVP ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ABVP के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रिंसिपल RK वर्मा छात्राओं के साथ अमर्यादित बातें करते हैं। RK वर्मा के खिलाफ ABVP के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ प्रदर्शन किया और पुतला जलाया।
प्रिंसिपल RK वर्मा पर आरोप
ABVP के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्राचार्य राजकपूर वर्मा छात्राओं के साथ अश्लीलता से पेश आते हैं। चलती क्लास में छात्राओं को बोलते हैं बनठन कर तैयार होकर आओ, जींस-टॉप पहनकर आओ और हमारे साथ डांस करो। खूबसूरत लगती हो।
इसके अलावा कई लड़कियों के कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम के वीडियो प्रिंसिपल ने अपनी आईडी से शेयर किए। प्राचार्य राजकपूर वर्मा ये भी कहते हैं कि गीता मत पढ़ो। पढ़ें पूरी खबर…