Mahtari Vandan Yojana Update: छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का लाभ विष्णुदेव साय सरकार द्वारा प्रदेश की करीब 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को दिया जा रहा है। इसी योजना में शामिल अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) का नाम भी महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana Update) के पार्टल पर दिखाया जा रहा है। इसका एक फोटो वायरल हो रहा है। इस पर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं1
कांग्रेस का आरोप है कि महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana Update) में बीजेपी सरकार ने बड़ी गड़बड़ी की है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया कि पॉर्न स्टार के नाम से महतारी वंदन की राशि बीजेपी सरकार जारी कर रही है। सनी लियोन के नाम से सरकार के द्वारा हर महीने एक हजार रुपए जारी की जा रही है। इस मामले की जांच कराने की मांग बैज ने सरकार से की है।
कांग्रेस का सरकार पर गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana Update) भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। घोटाले के लिए मंत्री और सरकार स्वयं जिम्मेदार हैं। इस योजना में सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम से भी योजना को पलीता लगाकर राशि जारी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कल करीना कपूर का नाम भी सामने आ सकता है। इस गंभीर गड़बड़ी की जांच की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: नेंद्रा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच क्रॉस फायरिंग, दो नक्सलियों का एनकाउंटर
नक्सल प्रभावित आंगनबाड़ी से डाटा हुआ फीड
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर जो रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, उसके अनुसार नक्सल प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी में सनी लियोनी के नाम से आवेदन दर्ज किया गया है। इस वेबसाइट पर दर्ज रिकॉर्ड के अनुरूप सनी लियोनी (Sunny Leone) पति जॉनी सिंस का पंजीयन क्रमांक MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाईज़र द्वारा सत्यापित किया गया है। इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता में सरकार के द्वारा राशि जमा की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: CM Vishnu Deo Sai का दिल्ली दौरा, नेताओं से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा