कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता, श्योपुर शहर में ली एंट्री, वीडियो वायरल हुआ तो मचा हड़कंप!
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से एक चीते के भागने से हड़कंप मच गया है… ये चीता श्योपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास तक पहुंच गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… चीता क्रेशर के पास घूमता नजर आ रहा है…. आपको बता दें कि ये इलाका कूनो नेशनल पार्क से करीब 60 किलोमीटर दूर है… वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है… उधर कूनो प्रबंधन के अफसरों का चीते के भागने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है…