अब इंस्टाग्राम पर एडिट कर सकेंगे वीडियो, आ रहा है नया AI टूल
इंस्टाग्राम अपने यूजर के लिए जल्द ही एक नया एआई टूल लॉन्च करने वाला है।
यूजर इस टूल का उपयोग वीडियो एडिट करने में कर सकेंगें। दरअसल, यूजर इस नए टूल से वीडियो के बैकग्राउंड समेत कई और बदलाव कर सकेगें।
कंपनी ने जो टीजर लॉन्च किया है, उसमें बताया गया है कि कपड़ों में आप कई बदलाव कर सकेंगे ।
अगर आप चाहे तो उस टूल के जरिए, अपने पसंद का ज्वेलरी भी एड कर सकती हैं।
इस एआई टूल को लॉन्च करने की तैयारी 2025 में की जा रही है।