MP IAS Service Meet: भोपाल में आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन शनिवार को अफसरों ने फैमली के साथ अलग-अलग एक्टिविटी में भाग लिया। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने टेनिस में हाथ आजमाए। वहीं कुछ अफसरों ने बोट क्लब पर नौका रेस में भाग लिया। इसके के बाद शाम को डीजे पर खूब थिरके।
अरेरा क्लब में कई एक्टिविटी में अफसरों ने लिया भाग
दोपहर में अरेरा क्लब में फुटबॉल, कैरम, टेनिस, फन गेम्स समेत अन्य एक्टिविटी हुईं। कई अधिकारी अपनी टीम के साथ व्यंजन बनाने के कुकिंग कॉम्पिटिशन में भी शामिल हुए। दो साल बाद हो रही सर्विस मीट को लेकर अफसरों और उनके फैमली मेम्बर्स में उत्साह रहा। रात में डीजे नाइट के प्रोग्राम में फैमिली के साथ खूब डांस किया।
पुरस्कार वितरण आज
शुक्रवार, 20 दिसंबर को तीन दिनी आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया। इस आयोजन का पुरस्कार वितरण एवं समापन रविवार, 22 दिसंबर को होगा। रविवार को एक्टिविटी की शुरुआत सुबह साइकिलिंग से होगी। इसके बाद अरेरा क्लब में टंग ऑफ वार, क्विज, डंब कराडे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूल, बिलियर्ड्स, ब्रिज स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। अंत में अलग-अलग कॉम्पिटिशन में शामिल होने वाले रेड, ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन की तस्वीरें
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ने और रजिस्ट्रेशन को लेकर आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें: World Meditation Day: मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों समेत लाखों लोगों ने एक साथ किया मेडिटेशन, हार्टफुलनेस की पहल