छात्रों का जोश हाई: चौथे दिन भी जारी MPPSC कैडिंडेट्स का धरना, पूरे MP से Indore आ रहे स्टूडेंट्स
बुधवार से MPPSC दफ्तर के बाहर मौजूद MPPSC कैंडिडेट्स 4 दिन बाद भी यहां डटे हुए है… चौथे दिन भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट धरना स्थल पर पहुंचे… पूरे प्रदेश से कैंडिडेट्स इंदौर पहुंच रहे हैं… धरना स्थल पर सुबह कई कैंडिडेट्स पढ़ाई करते भी नजर आए.. उधर अनशन पर बैठे अरविंद सिंह भदौरिया बेहोश हो गए हैं…. आसपास मौजूद कैंडिडेट्स और यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें संभाला.. आपको बता दें कि हाल ही में एक छात्रा की भी तबियत खराब हो गई थी, जिसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया था… युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह भी स्टूडेंट के बीच पहुंचे हैं… इस दौरान उन्होंने एमपी सरकार से युवाओं की मांग मानने की अपील की है..