Ambedkar Scholarship Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली में दलित छात्रों के लिए डॉ अंबेडकर स्कॉलरशिप (Ambedkar Scholarship Yojana) का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि दलित परिवार के बच्चे का विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और आने-जाने का खर्चा सरकार उठाएगी।
इस दौरान केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार (Ambedkar Scholarship Yojana) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया था।
जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा हमारी सरकारी उठाएगी। इसके लिए हम डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप शुरू करेंगे। pic.twitter.com/1fjKtPn2RM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2024
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए मैं डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति (Ambedkar Scholarship Yojana) की घोषणा कर रहा हूं। अब दलित समुदाय का कोई भी छात्र जो दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहता है, दिल्ली सरकार छात्रों के दाखिले के बाद उनका खर्च उठाएगी।’
बाबा साहेब ने शिक्षा पाने में किया संघर्ष: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपनी जिंदगी में शिक्षा (Ambedkar Scholarship Yojana) पाने के लिए बहुत संघर्ष किया था। उस समय बहुत छुआछूत थी। उन्हें क्लास से बाहर टाट-पट्टी पर बिठाया जाता था। ऐसी परिस्थिति में उन्होंने मुंबई में ग्रेजुएशन पूरी की और उसके बाद फिर कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की।
ये भी पढ़ें…आम आदमी को बड़ा झटका: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर नहीं घटेगी GST! जानें क्या रही वजह?