MP Dewas Fire News: मध्यप्रदेश के देवास जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात एक मकान में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। घर के नीचे के फ्लोर पर एक डेयरी है, जिसमें आग लगी। कुछ देर में आग बिल्डिंग में फैल गई।
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
सेकंड फ्लोर पर रहने वाले दंपति और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। देवास नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तीन वाहनों ने आग पर काबू पाया। मृतकों की पहचान दिनेश, उनकी पत्नी गायत्री, बेटे चिराग और बेटी इशिका के रूप में हुई है।
देवास: घर में आग लगने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत#MadhyaPradesh #madhyapradeshnews #MPNews #dewas #fire pic.twitter.com/wjlfye3bhi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 21, 2024
दिनेश पेशे से कारपेंटर थे। घर के ग्राउंड फ्लोर पर उनकी डेयरी भी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। नाहर दरवाजा थाना की प्रभारी मंजू यादव ने कहा कि मकान की ऊपरी मंजिल पर एक दंपति और दो बच्चे रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण धुआं ऊपर गया, जिससे चार लोगों की जान चली गई। प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में 8 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जानिए अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम
जयपुर-अजमेर रोड पर भीषण हादसा, 1 किमी तक फैली आग
वहीं, राजस्थान के जयपुर-अजमेर रोड पर शुक्रवार तड़के 5.44 बजे भीषण हादसा हो गया। 18 टन एलपीजी से भरा टैंकर सड़क पर कट से टर्न ले रहा था कि अजमेर से आ रहे कंबल भरे कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी।
इससे टैंकर के वॉल्व टूट गया और गैस रिसने लगी। कुछ देर में गैस एक किलोमीटर तक फैल गई। स्लीपर कोच बस चपेट में आ गई। इस हादसे में 12 लोग बस में राख हो गए।
हादसे के बाद पूर्व आईएएस अफसर करणी सिंह लापता हैं। स्मार्टफोन घटनास्थल के पास बंद हुआ। जली हुई कार पुलिस ने बरामद की है। घरवालों का कहना है कि अजमेर से जयपुर आ रहे थे। पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कैंसिल हुई 6 ट्रेनें, 24 दिसंबर तक नहीं चलेगी, 10 के बदले रूट, देखें डिटेल