AMD CEO Lisa Su: ‘मैं नहीं मानती कि नेता पैदा होते हैं, बल्कि नेता प्रशिक्षित होते हैं’, यह मानना है 55 वर्षीय लिसा सु का। बता दें, वह अमेरिका स्थित चिप निर्माता कंपनी एएमडी की सीईओ हैं, जो एनवीडिया और इंटेल जैसी बड़ी कंपनियों की प्रतिद्वंद्वी है। 210 अरब डॉलर की कंपनी के सीईओ को कर्मचारियों से उम्मीद है कि वे आधी रात के बाद काम करें और वीकेंड पर बैठकें करें।
टाइम की 2024 सीईओ ऑफ द ईयर
55 वर्षीय लिसा सु (AMD CEO Lisa Su), एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (AMD) की प्रमुख हैं। बता दें, AMD 210 बिलियन डॉलर की चिप बनाने वाली कंपनी है, जो इंटेल और एनवीडिया को टक्कर देती है। लिसा सु का जन्म ताइवान में हुआ था और जब वह 3 साल की थीं, तब वे अमेरिका चली गईं।
वह 2014 में कंपनी के सीईओ बनीं और तब से उन्होंने काफी अलग ढंग से अपनी कंपनी का डेवलपमेंट किया है। इसलिए सू को टाइम की 2024 सीईओ ऑफ द ईयर भी नामित किया गया था। अपनी कंपनी चलाने के लिए, सु ने अपने कर्मचारियों से आधी रात तक काम करने और वीकेंड पर मीटिंग्स लेने की उम्मीदें रखती हैं और खुद भी इसके लिए तैया रहती हैं।
‘लीडर जन्म से नहीं होते, प्रशिक्षित किए जाते हैं’
उन्होंने (AMD CEO Lisa Su) टाइम को एक इंटरव्यू में बताया कि मैं नहीं मानती, नेता पैदा होते हैं। मेरा मानना है कि नेता प्रशिक्षित होते हैं।’ लोग बड़े लक्ष्यों से प्रेरित होते हैं.. और हमें उस पर अड़ कर काम करने की जरुरत है, जिसमें हम अच्छे हैं। क्योंकि वह यह नहीं मानती कि नेता जन्मजात होते हैं। सु कहती है कि नेता प्रशिक्षित होते हैं, उनकी ट्रेनिंग होती है।’
बता दें, सु को आधी रात के बाद अपने अधिकारियों को मेमो भेजने और फिर सुबह की कॉल पर लंबे दस्तावेज़ों के बारीक बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए जाना जाता है। उनकी हार्ड-चार्जिंग शैली इस बात से भी स्पष्ट होती है कि वह बार-बार कारखाने से प्रोटोटाइप चिप्स की जांच करने के लिए प्रयोगशाला में जाती हैं। उन्होंने यह बात खुद बताई कि, ‘मैंने व्यक्तिगत रूप से कई बार लैब्स का दौरा किया है।’
AMD के कर्मचारियों के पास ‘अच्छी वर्क लाइफ बैलेंस’
एक दूसरे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लासडोर पर 400 से अधिक रिव्यू के अनुसार, भले हीं सु (AMD CEO Lisa Su) के अंडर में काम करने वाले नेताओं और अधिकारियों का व्यस्त कार्यक्रम और रातों में भी काम पड़ता हो, लेकिन एएमडी के कर्मचारियों के पास ‘एक अच्छी वर्क लाइफ बैलेंस’ है। ग्लासडोर की उन रिव्यूज में एएमडी के सीईओ के रूप में उनकी अप्रूवल रेटिंग भी 95 प्रतिशत है।
TIME के साथ साक्षात्कार में सु के नेतृत्व कौशल के बारे में भी जानकारी दी गई। सु ने वरिष्ठ अधिकारियों पर उन विशेष चिप्स के लिए निर्धारित समय सीमा को पूरा करने के लिए दबाव डाला, जिन्हें कंपनी एआई डेटा केंद्रों में उपयोग के लिए बेचती है। इस दौरान ‘हम एक भी मौका नहीं चूक सकते,’ सु ने अपने कलीग्स से कहा। उन्होंने यह बात एएमडी के सांता क्लारा मुख्यालय में एक सम्मेलन कक्ष में बैठकर कहा, जहां से एनवीडिया और इंटेल दोनों कार्यालय कांच के माध्यम से दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें: UP के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, कई महिलाएं घायल