CG Construction Fraud: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डीएमएफ मद से रोड निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस मुद्दे पर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में तीखी बहस हुई। इसके बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सड़क निर्माण से जुड़े पांच अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की है। इसी के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर मामले की जांच कराने का ऐलान भी किया है।
डीएमएफ मद से सड़क (CG Construction Fraud) निर्माण के दौरान निलंबित अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदार से वसूली की थी। यह आरोप सदन पर लगाए गए थे। इस मामले को लेकर तीखी बहस के बाद निर्णय लिया गया। यह मुद्दा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने जिला निर्माण समिति दंतेवाड़ा के तहत डीएमएफ मद से स्वीकृत सड़कों के मामले को लेकर सवाल उठाया था।
दोषियों पर क्या कार्रवाई की गई
विधायक चंद्राकर ने पूछा कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी (CG Construction Fraud) की शिकायतें मिली थी क्या, निर्माण में किस तरह की अनियमितता पाई गईं। जो दोषी थे, उन पर क्या कार्रवाई हुई? इसी के साथ ही उन्होंने इसमें गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इसी के साथ ही माप पुस्तिका में दर्ज कामों के भुगतान पर भी सवाल उठाए। उनका सवाल था कि क्या ठेकेदार को ज्यादा भुगतान हुआ है?
प्रथम स्तर की जांच पूरी: विजय शर्मा
इस मामले में विधायक चंद्राकर के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा (CG Construction Fraud) ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये काम पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत डीएमएफ में स्वीकृत ही नहीं है। यह जिला निर्माण समिति के विशेष केन्द्रीय सहायता मद में स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने स्वीकारा कि इसकी शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके लिए दंतेवाड़ा कलेक्टर ने एसडीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने प्रथम स्तरीय जांच की। इसमें भीतिक सत्यापन में अर्थवर्क, जीएसबी डामरीकरण कार्य, डब्लूबीएम और सोल्डर कार्य, रिटनिंग वॉल में अनियमितता का जिक्र टीम की रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट में ठेकेदार से 2 करोड़ वसूली
डिप्टी सीएम विजय शर्मा (CG Deputy CM Vijay Sharma) ने आगे जानकारी दी कि जो टीम गठित की थी, उसकी रिपोर्ट में ठेकेदार से 2 करोड़ रुपए की राशि वसूल की गई थी। सदन में डिप्टी सीएम और बीजेपी विधायक के बीच टकराव और तीखे लहजे में बहस के बाद आसंदी ने समझाइश दी।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर के बीच हवाई कनेक्टिविटी: सिर्फ 999 में कर सकेंगे फ्लाइट से यात्रा, सरगुजा की पहली उड़ान
ठेकेदार कांग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष
इस सड़क निर्माण में घोटाले (CG Construction Fraud) की चर्चा के बीच यह सामने आया कि सड़क निर्माण का जो ठेकेदार है वह कांग्रेस जिलाध्यक्ष हैं। इसी के साथ ही ठेकेदार के सभी कामों की जांच कराई जाएगी। इसी बीच विपक्ष ने भी सदन में जमकर हंगामा किया।
इन अफसरों को निलंबन का ऐलान
डिप्टी सीएम ने सदन में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कर निलंबित (CG Construction Fraud) करने की घोषणा की है। इसके तहत सेवानिवृत्त हो चुके कार्यपालन अभियंता अनिल राठौर के विरूद्ध जांच जारी है। कार्यपालन अभियंता दामोदर सिंह सिदार, अनुविभागीय अधिकारी तारकेश्वर दीवान, सहायक अभियंता आरवी पटेल निलंबित होंगे। इसके अलावा एक उपअभियंता का निधन हो गया है। उपअभियंता रविकांत सारथी पहले निलंबित हो चुके हैं। ठेकेदार के खिलाफ वसूली, जांच के आदेश हो चुके हैं। इस मामले में एफआईआर भी की जाएगी। इसी के साथ ही पीडब्ल्यूडी की लिस्ट में ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया है।
ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा का शीतकालीन सत्र: हंगामे के बाद 31 कांग्रेस MLA निलंबित, भूपेश बघेल समेत अन्य ने गर्भगृह में जाकर लगाए थे नारे