Train Cancelled List: अगर आप ट्रेन से ग्वालियर होकर झांसी, भोपाल, मुंबई या दक्षिण भारत की तरफ यात्रा करने वाले हैं। या दिल्ली, आगरा या ग्वालियर से आना है तो सावधान हो जाएं यह खबर आपके लिए है। शुक्रवार से इस रूट की आधा दर्जन ट्रेनें 24 दिसंबर तक रद्द रहेंगी। वहीं, दस ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा।
दरअसल, झांसी मंडल के संदलपुर-आंतरी स्टेशन के बीच पटरियों के कट और कनेक्शन का कार्य शुरू हो रहा है। इस के कारण रेलवे ने छह ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं, 10 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी।
उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस 22 दिसंबर तक आगरा तक संचालित होगी। ट्रेन आगरा से खजुराहों के बीच कैंसिल रहेगी। खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस 21-24 दिसंबर तक आगरा से उदयपुर के लिए चलेगी।
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
- ट्रेन 12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 20 दिसंबर को मथुरा, ग्वालियर, झांसी और बीना की बजाय मथुरा, बयाना, सोगरिया और रुठियाई होकर बीना पहुंचेगी।
- ट्रेन 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को-द गामा 20-21 दिसंबर को मथुरा, ग्वालियर, झांसी और बीना जंक्शन की जगह मथुरा, बयाना, सोगरिया और रुठियाई जंक्शन होकर बीना के लिए चलेगी।
- ट्रेन 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस मथुरा, ग्वालियर, झांसी और बीना की जगह मथुरा, सोगरिया, रुठियाई और बीना जंक्शन से शुक्रवार व शनिवार को चलेगी।
- ट्रेन 12708 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति 20 दिसंबर को मथुरा-सोगरिया और रुठियाई होकर जाएगी।
- ट्रेन 12628 नई दिल्ली-क्रांतिवीर संगोल्लि रायण 20-21 दिसंबर को मथुरा, बयाना, रुठियाई होकर बीना चलेगी।
- ट्रेन 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखपट्टनम शुक्रवार को मथुरा, ग्वालियर, झांसी और बीना की जगह मथुरा, बयाना, रुठियाई होकर बीना पहुंचेगी।
- ट्रेन 12618 हजरत निजामुद्दीन-एरणाकुलम 20-22 दिसंबर तक ग्वालियर, गुना और मक्सी होकर भोपाल पहुंचेगी।
- ट्रेन 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर मथुरा से ग्वालियर, झांसी की बजाय ग्वालियर, गुना और बीना होकर संचालित होगी।
- ट्रेन 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल 20-22 दिसंबर को ग्वालियर, भिंड, इटावा होकर कानपुर सेंट्रल होकर जाएगी।
यह ट्रेन रद्द रहेगी
- 11897 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 20 से 24 दिसंबर तक
- 11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-आगरा कैट, 20 से 24 दिसंबर तक
- 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैट, 20 से 23 दिसंबर तक
- 11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 20 से 22 दिसंबर तक
- 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा, 20 से 22 दिसंबर तक
- 11904 इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- 20-23 दिसंबर तक
रीवा-मडगांव के बीच दो-दो ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी
रेलवे ने रीवा-मडगांव-रीवा के बीच दो-दो ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन 01703 रीवा-मडगांव स्पेशल ट्रेन 22 और 29 दिसंबर को रीवा से दोपहर 12 बजे रवाना होगी। अगले दिन रात 7.45 बजे इटारसी, 8.40 बजे हरदा से होते हुए 9.25 बजे मडगांव स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 01704 मडगांव-रीवा स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर और 30 दिसंबर को मडगांव से रात्रि 10.25 बजे निकलेगी। अगले दिन रात्रि 08.08 बजे हरदा, 9.30 बजे इटारसी और तीसरे दिन सुबह 8.20 बजे रीवा पहुंचेगी।
यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशन पर स्टोपेज रहेगा।
यह भी पढ़ें-
महाकुंभ मेले के दौरान एमपी से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और शेड्यूल
पेड़ काटा या बिना अनुमति दीवार पर लिखने पर लगेगा भारी जुर्माना, बदल गए 5 बड़े नियम