(रिपोर्ट- नितिन सिंह सोलंकी)
Sheopur News: श्योपुर जिले में नल जल योजना दम तोडती नजर आ रही है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव श्यामपुर में नलजल योजना धरातल पर उतारी जा रही है। जिसका बजट चार करोड़ से अधिक है। शासन की मंशा है कि लोगों के हर घर पानी पहुंचे, लेकिन पानी पहुंचाने के नाम पर घटिया निर्माण कार्य कराने में ठेकेदार और विभाग दोनों एक दूसरे से आगे निकलने की होड में है।
कंक्रीट मिट्टी की तरह उखड़ रही
श्यामपुर गांव में पानी स्टोरेज के लिए तीन पानी की टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन गाढ़ी जा रही है। पाइप लाइन गाड़ने के लिए खोदी गई नालियों में पाइप दबा तो दिए गए, लेकिन उन पर जो कंक्रीट डाली गई है। उसका स्तर इतना घटिया है कि पूरी कंक्रीट मिट्टी की तरह पैरों से उखड़ रही है।
यह भी पढ़ें- जंगल में खड़ी लावारिस कार ने उगला 52 किलो सोना, आयकर विभाग की रेड, अब ‘कुबेर’ की तलाश
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि हमने जब ठेकेदार से इस बारे मे कहा तो उनका कहना था कि काम ऐसे ही होगा। श्यामपुर के एक ग्रामीण ने बसंल न्यूज से बातचीत में बताया कि बहुत की घटिया काम किया गया है। सीसी को दो इंच का किया है और बीच में बार्डर डाल के सिमेंट डाल दिया है।
चीफ इंजीनियर ने कहा
श्योपुर के चीफ इंजीनियर शुभम अग्रवाल ने कहा कि जानकारी मिलते ही विभागीय एचडीओ और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा है। उन्होंने ठेकेदार को सुधारने के लिए निर्देश दिए है। अगर ठेकेदार सुधारता नहीं है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं हुआ तो पेनाल्टी लगाई जाएगी।
खबर अपडेट की जा रही है।