CM Mohan Yadav ने बच्चों को परोसा खान; स्कूलों में जाने वाले मिड डे मील की गाड़ी को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार, 19 दिंसबर को भोपाल में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए…इस कार्यक्रम में फाउंडेशन ने एक करोड़ वीं थाली में भोजन परोसने का रिकॉर्ड मनाया…इस बीच सीएम फाउंडेशन की रसोई में पहुंचे…यहां उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए तैयार किये जाने वाले पौष्टिक भोजन का जायजा लिया….इसके साथ ही बच्चों को भोजन भी परोसा…मोहन यादव ने अक्षय पात्र फाउंडेशन” से विभिन्न स्कूलों में जाने वाले मिड डे मील की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया..बता दें कि अक्षय पात्र फाउंडेशन मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत बच्चों को भोजन परोसता है…इसके लिए बावड़िया कलां की रसोई में हर दिन 50 हजार बच्चों के लिए खाना बनाया जाता है…इसे भोपाल के 645 स्कूलों में 38 वाहनों से पहुंचाया जाता है। यहां आधुनिक मशीनों से खाना तैयार किया जाता है। कुछ ही घंटों में 1 लाख 20 हजार रोटियां और 30 हजार पूड़ी समेत अन्य खाद्य सामग्री तैयार हो जाती है…गुरुवार को मोहन यादव के साथ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल और उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।