Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह कलेक्टर नीरज सिंह ने उत्तर प्रदेश और गुजरात के दस लोगों के साथ दर्शन के नाम पर ठगी कर रहे मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि और एक अन्य को पैसे लेते हुए पकड़ लिया।
आरोपियों को थाने भिजवाया गया। एडीएम अनुकूल जैन ने कहा कि कलेक्टर नीरज सिंह मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। नंदी हॉल में उन्हें दस लोग नजर आए। कलेक्टर ने श्रद्धालुओं से पूछा कि वह नंदी हॉल तक कैसे आए। इस पर लोगों ने बताया कि उन्हें पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट और एक अन्य व्यक्ति लेकर आए।
जल चढ़ाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 1100 रुपये
उसने भगवान को जल अर्पित करने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति 1100 रुपये लिए। कलेक्टर नीरज ने सभी को महाकाल स्टेशन भिजवाया।
श्रद्धालुओं ने कहा कि वह सामान्य दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने जल चढ़ाने के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि 1100 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा।
छह हजार 600 रुपये लिए
उत्तर प्रदेश से आए मनोज कुमार और संजू देवी समेत पांच लोगों से राजेश भट्ट ने 6,600 रुपये लिए। राजेश ने अहमदाबाद के जिनल बेन और योगेश भाई सहित एक से 2,200 रुपये लेने की बात कही। तय हुआ था कि शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद पैसे देंगे।
एडीएम जैन ने कहा कि कलेक्टर नीरज सिंह ने दो लोगों को पकड़ा है। आगे की कार्रवाई के लिए फरियादी के बयान लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर परिसर में केक काटने वाले 10 कर्मचारी सस्पेंड, जानें पुजारियों ने क्या कहा
नए साल में दर्शन व्यवस्था पर होगा फैसला
नए साल में महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था तय करने के लिए प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक होगी। मंदिर प्रशासन ने विभागों से जानकारी मांगी है।
25 दिसंबर से 2 जनवरी तक करीब दस लाख लोगों के बाबा महाकाल के दर्शन करने आने का अनुमान है। मंदिर समिति भक्तों के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था के इंतजाम करने की तैयारी में लगी है।
टेंडर जारी करने पर होगा फैसला
भक्तों को कम समय में दर्शन कराए जाएं। इस को लेकर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। मीटिंग में दर्शन व्यवस्था, फैसिलिटी मैनेजमेंट और टेंडर जारी करने पर निर्णय हो सकता है।
यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर के हर द्वार पर मिलेगी पूजन-जाप की जानकरी, वेंडिंग मशीन से मिलेगा लड्डू का प्रसाद