Pratap Sarangi Vs Rahul Gandhi: भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के घायल होने की खबर सामने आई है। दरअसल, कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर संसद परिसर में रैली निकाली थी। जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।
इस दौरान दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। इस बीच, प्रताप सारंगी घायल अवस्था में पाए गए। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गया। इसके बाद मैं गिर पड़ा। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया।
यह भी पढ़ें-सांसद के घर में बिजली चोरी: मीटर रीडिंग के लिए हथियारबंद जवानों के साथ पहुंचे बिजली कर्मचारी
राहुल गांधी ने दिया जवाब
प्रताप सारंगी के आरोप के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हां उन्होंने ऐसा किया, यह अच्छा है…धक्का देने से कुछ हासिल नहीं होता। मैं संसद के अंदर जाना चाहता था। संसद जाना मेरा अधिकार है, मुझे रोकने की कोशिश की गई। हमें संसद में प्रवेश करने से रोका गया। भाजपा सांसद धक्का-मुक्की कर रहे थे।
आपको बता दें कि इंडिया ब्लॉक आज इसी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इंडिया ब्लॉक राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान का विरोध कर रहा है और उनके इस्तीफे और माफी की मांग कर रहा है। यह मार्च संसद भवन स्थित अंबेडकर प्रतिमा से मकर द्वार तक निकाला जा रहा है।
अमित शाह के बयान पर विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है। उनका अपराध अक्षम्य है। पूरा सिस्टम उन्हें बचाने में लगा हुआ है। हम उसी पर बात कर रहे हैं जो गृह मंत्री ने कहा है। उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया गया है। माफी मांगने के बजाय वे धमकियां दे रहे हैं। हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- MP Assembly: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, सदन में आज खाद संकट पर होगी चर्चा