आज का मुद्दा: Congress का स्वैग बदलेगा टैग? सदन के बाहर कांग्रेस के अनोखे प्रदर्शन | MP Politics
पहले दिन खाद की बोरी दूसरे दिन हाथ में कटोरा और तीसरे दिन चाय की केतली, विधानसभा के शीत कालीन सत्र में कांग्रेस का खूब स्वैग दिख रहा है. कांग्रेस के विधायक सरकार और जनता का ध्यान खींचने लिए तरह तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां तक कि उत्साह इतना है कि कुछ विधायक शराब की बोतलों की माला तक पहन कर पहुंच गए, कहा जा सकता है कम से कम सदन के बाहर तो कांग्रेस ध्यान खींच ही रही है. जहां तक सदन के अंदर का सवाल है अभी तक किसी बड़े मुद्दे पर कांग्रेस अपनी उपस्थिती वैसे दर्ज नहीं करा पाई है, हालांकि कांग्रेस का दावा है कि वो जनता के मुद्दे उठाने में कहीं भी पीछे नहीं है.