Jabalpur SDM’s Driver Bribe Case: लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार रात को जबलपुर के शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी का नाम सुनील पटेल है, जिसने शहपुरा भिटोनी निवासी संग्राम सिंह से एक मामले को सुलझाने के बदले में एसडीएम नदीमा शीरी के नाम पर 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। संग्राम की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने सुनील पटेल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद बुधवार को फरियादी संग्राम सिंह और एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप भी वायरल हो गया। वहीं मामले में जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एसडीएम नदीमा शीरी को तत्काल प्रभाव से हटाकर जिला मुख्यालय में पदस्थ कर दिया है
एसडीएम को हटाया
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद शहपुरा एसडीएम नदीम शीरी को पद से हटा कर उन्हें मुख्यालय जबलपुर में पदस्थ कर दिया। साथ ही, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शहपुरा अनुविभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह सख्त कार्रवाई करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की उगाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिश्वत मांगने का ऑडियो क्लिप वायरल
वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल, संग्राम सिंह से यह साफ तौर पर कहता सुनाई दे रहा है कि वह मामले को सुलझा देगा और इसके बदले तीन लाख रुपए की रिश्वत लेगा। वहीं, संग्राम सिंह द्वारा राशि घटाने की बात करने पर, सुनील पटेल का कहना था कि करीब 3 लाख रुपए ही लगेंगे और फिर मामला निपटा दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, संग्राम सिंह के रिश्तेदार के पास गांव में एक एकड़ जमीन है, जहां बासमती धान की बोरियां रखी गई थीं। कुछ दिन पहले शहपुरा तहसीलदार ने निरीक्षण किया और धान का पंचनामा तैयार किया था। लगभग एक सप्ताह पहले एसडीएम शहपुरा की कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जब संग्राम सिंह ने शहपुरा एसडीएम कोर्ट में जवाब देने के लिए दाखिल हुए, तब उनकी मुलाकात एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल से हुई थी। सुनील पटेल ने संग्राम सिंह से कहा कि मामला सुलझाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए तीन लाख रुपए देने होंगे।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : बुरा चरित्र बताकर छीनी महिला अतिथि की नौकरी, पति के साथ DPI के सामने कराएगी मुंडन
किसान ने लोकायुक्त पुलिस से की शिकायत
इसके बाद संग्राम सिंह ने रिश्वत की मांग की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की। एसपी के निर्देश पर शिकायत की जांच की गई, जो सही पाई गई। कलेक्टर ने एसडीएम नदीमा शीरी को तत्काल प्रभाव से हटाकर मुख्यालय में पदस्थ कर दिया है, और इस मामले में एसडीएम की भूमिका की जांच चल रही है। वहीं, ड्राइवर सुनील पटेल को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: MP के किसानों के लिए खुशखबरी: सिर्फ ₹5 में मिलेगा कृषि पंप कनेक्शन, जानें कैसे करना होगा आवेदन!