Ratlam News: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गूगल सर्चिंग के आधार पर हिरासत में लिया। आरोपी ने पत्नी के मर्डर से दो दिन पहले गूगल पर सर्च किया था कि दो शादी करने पर क्या होगा। इसमें कानूनी कार्रवाई क्या है, बिना तलाक लिए शादी कर सकते हैं या नहीं।
गूगल पर सर्च किया था
आरोपी के गले पर नाखून के निशान थे। उसने ये भी सर्च किया था कि नाखून के निशान मिटाने के लिए कौन-सी क्रीम लगाए। वहीं, पुलिस बिना अनुमति के पोस्टमार्टम करवा सकती है या नहीं। पीएम रिपोर्ट में गला दबाना आता है या नहीं।
16 दिसंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से दम घुटने के कारण मृत्यु का पता चला। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, बिलपांक थाना क्षेत्र के गांव झर संदला निवासी राकेश चौधरी (23 साल) अपनी पत्नी बुलबुल (21 साल) को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के पास सूचना पहुंची तो उन्होंने मामला जांच में लिया। 15 दिसंबर को पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने आरोपी का फोन जब्त कर चेक किया तो उसमें दूसरा विवाह, पीएम आदि जानकारी सामने आई। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया।
आरोपी पति ने पुलिस को बताया
पीएम रिपोर्ट में गला दबाने आया तो पुलिस ने राकेश को गूगल सर्चिंग के आधार पर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया कि पत्नी बुलबुल पार्टी में नहीं जाने देती और चरित्र पर शंका करती थी। 14 दिसंबर को दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। आरोपी ने पत्नी को पीटा। इस दौरान महिला ने पति के गले में नाखून मार दिया। गुस्से में पति ने पत्नी का गला दबा दिया।
राकेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि मैं पत्नी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा। डॉक्टरों को बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई और रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल में भेज दिया।
2019 में हुई थी शादी
राकेश चौधरी की शादी 2019 में बुलबुल से जलोदिया पार स्थित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी। इनका दो साल का बेटा है। आरोपी ने परिजनों को बताया कि बुलबुल के गले में दर्द हो रहा था। उसने खुद ही गला दबाकर आत्महत्या कर ली।
मायके वालों को बताया कि तबीयत खराब होने से मौत हो गई। पुलिस ने जब महिला के घरवालों से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की आशंका जताई थी।
यह भी पढ़ें-