CG ED Raid DMF Scam: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापुर क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय ED ने छापा मारा है। चावल व्यवसायी रफीक मेमन (खाकू) के निवासी पर ED की कार्यवाही चल रही है।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई फर्जी बिलिंग और DMF घोटाले के मामले में की गई है। गौरतलब है कि DMF घोटाला मामले में ईडी ने 9 दिसंबर को कोर्ट में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, माया वारियर समेत 16 आरोपियों के खिलाफ 8,021 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया था।
इसमें 169 पन्ने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन के हैं। ईडी ने इस घोटाले में 90 करोड़ 48 लाख 22 हजार 255 रूपए के गबन का आरोप लगाया है।
क्या है DMF घोटाला ?
प्रदेश सरकार की ओर से पेश की गई जानकारी के मुताबिक ईडी की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है। केस में यह तथ्य सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है।
टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया है। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि टेंडर कि राशि का 40 प्रतिशत सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है।
प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20 प्रतिशत कमीशन सरकारी अधिकारियों ने ली है। ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि आईएएस अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें: अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, जारी हुए दिशा-निर्देश
गरियाबंद में भी ईडी की छापेमारी
रायपुर के गरियाबंद और आसपास इलाके में सुबह 6 बजे से ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। इस दौरान, कारोबारी इकबाल मेमन के घर छापा मारा गया है। सूत्रों के अनुसार, अनवर ढेबर से उनका संबंध होने की आशंका जताई जा रही है।
गरियाबंद: राजधानी समेत मैनपुर में ED का छापा, सुबह 6 बजे से ED की टीम कर रही कार्रवाई #gariaband #EDRaid #Mainpuri #chhattisgarh #CGNews #BreakingNews pic.twitter.com/GBCoUiHpWG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 18, 2024
ईडी की टीम 10 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ मौके पर पहुंची है। इस छापेमारी में शराब सिंडिकेट से जुड़े पैसों के निवेश से संबंधित गंभीर आरोप भी सामने आ रहे हैं।
राइस मिल निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
कुछ दिन पहले गरियाबंद के जाड़ापदर गांव में राइस मिल निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया था. इस मिल का निर्माण इकबाल के बेटे गुलाम द्वारा कराया जा रहा था।
विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने ईडी से संपर्क किया और लिखित शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि शराब सिंडिकेट का पैसा मिल में निवेश किया जा रहा है.
CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, निलंबित IAS रानू साहू समेत DMF घोटाले के 10 आरोपियों की संपत्ती कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय ने 23.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को अनंतिम कुर्की आदेश के तहत कुर्क किया है।
यह संपत्तियां जिला खनिज निधि (डीएमएफ) घोटाले में आरोपी निलंबित आईएएस रानू साहू, माया वारियर, राधेश्याम मिर्झा, भुवनेश्वर सिंह राज, वीरेंद्र कुमार राठौर, भरोसा राम ठाकुर, संजय शेंडे, मनोज कुमार द्विवेदी, हृषभ सोनी और राकेश कुमार शुक्ला की हैं।
इस कार्रवाई में संपत्तियां भूमि, आवासीय संपत्तियां, सावधि जमा और बैंक शेष शामिल हैं। यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की गई है। पढ़ें पूरी खबर…