Grah Gochar Nav Pancham Yog 2024: 18 दिसंबर बुधवार को मंगल के राशि परिवर्तन के बाद बहुत जल्द गुरु और शुक्र (Guru Shukra Yuti 2024) अपनी राशि बदलने बाले हैं. ऐसे में राशिचक्र की 3 राशियों को लाभ के संयोग बनेगें.
ज्योतिष के अनुसार शुक्र और गुरु की युति नवपंचम दृष्टि धन प्राप्ति और प्रमोशन के योग बनेंगे. ज्योतिषाचार्य से जानते हैं की कौन सी हैं वे लकी राशियां.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार धनु संक्रांति (Dhanu Sankranti 2024) लग चुकी है. ऐसे में बो दिन बाद दो शुभ गृह गुरु-शुक्र की युति से नवपंचम योग बन रहा है.
क्या होता है नवपंचम योग?
ज्योतिष में कई योग तरह होते हैं. इन्हीं में से एक है नवपंचम योग (Navpancham Yog) . इसे वैदिक ज्योतिष में अत्यंत शुभ माना जाता है। ये योग तब बनता है जब दो ग्रह एक-दूसरे से नवम (9वां) और पंचम (5वां) स्थान होते हैं।
वैदिक ज्योतिष (Vedic Jyotish) की गणितीय गणना के अनुसार, नवपंचम योग तब बनता है जब दो शुभ योग एक-दूसरे से 120 और 240 डिग्री की दूरी पर होते हैं। आपको बता दें ये योग ज्ञान, भाग्य, धर्म और समृद्धि से संबंधित है.
शुक्र-गुरु नवपंचम योग किसके लिए होगा शुभ (Shukra Guru Positive Effect)
ज्योतिष के अनुसार जब कोई शुभ ग्रह नवपंचम योग में होता है तो व्यक्ति के जीवन में आर्थिक लाभ, शिक्षा, करियर में लाभ के योग बनते हैं. ग्रह गोचर के अनुसार दो दिन बाद 20 दिसंबर २०२४ यानी शुक्रवार से गुरु और शुक्र के संयोग से नवपंचम योग बन रहा है. ये 3 राशियों के लिए बेहद लाभकारी होने वाला है.
वृषभ राशि पर नवपंचम योग का असर (Guru Shukra Gochar Effect on Vrash)
नवपंचम योग वृष राशि की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा। इन जातकों को रुका पैसा वापस मिल सकता है। यदि आप किसी निवेश की योजना बना रहे हैं, तो ये संयोग आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है।
अगर आप व्यापारी हैं तो आपके लिए यह समय नए अग्रीमेंट हो सकते हैं। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आपको प्रमोशन के प्रबल योग बन रह हैं। हो सकता है इस दौरान शादी या संतान से जुड़ी शुभ खबर मिल सकती है।
सिंह राशि पर नवपंचम योग का असर (Guru Shukra Gochar Effect on Singh)
सिंह राशि के जातकों के लिए पर नवपंचम योग असर दिखाएगा, ये समय आपके लिए तरक्की के द्वार खोलेगा। इस दौरान आपकी क्षमता का विकास होगा. इस समय आप निर्णय लेने में भी सफल होंगे। शुक्र-गुरु का नवपंचम योग आपके जीवन इन्क्रीमेंट और प्रमोशन के योग बन रहे हैं।
जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उनकी तलाश पूरी हो सकती है। इन लोगों को सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको आय के नए साधन मिल सकते हैं। हो सकता है इस दौरान आपको अटका हुआ धन भी वापस मिल जाए।
मीन राशि नवपंचम योग का असर (Guru Shukra Gochar Effect on Meen)
अगर आपकी राशि मीन है तो आपको शुक्र और गुरु के नवपंचम योग से धन और संपत्ति मिल सकते हैं. आर्थिक रूप से ये समय बड़े बदलाव लेकर आएगा। हो सकता है इस दौरान आप नई प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं। अगर आपकी लाइफ में लंबे समय से चल रहे पैसों को लेकर विवाद चल रहा है तो वो समाप्त हो सकते हैं. अगर आप शादीशुदा हैं तो जीवन साथी से आपकी नजदीकियां बढेगी.
नोट : इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है. बंसल न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरुर ले लें.