परवरिश पर उठाए सवाल तो,शक्तिमान पर भड़कीं सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल से शादी करने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा है और शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना के बयान पर जवाब दिया है।
उन्होंने रामायण में भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब ना देने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया था और उनकी परवरिश पर सवाल उठाए थे।
सोनाक्षी ने लिखा- अगली बार अगर मेरी परवरिश पर सवाल उठाए तो याद रखें उसी परवरिश के कारण आज मैंने आपको सम्मान से जवाब दिया है।
एक्ट्रेस ने कहा कि सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं बैठी थीं और दोनों ही उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। लेकिन आपने सिर्फ मेरा ही नाम लिया।
सोनाक्षी ने लिखा, शायद उस दिन मुझसे थोड़ी भूल हो गई, जो कि आमतौर पर एक इंसान से हो जाती है।
लेकिन, इतना साफ है कि आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और भूलने के कुछ पाठ भी भूल गए हैं।