महाकुंभ का आगाज, देखें भव्य तस्वीरें!
प्रयागराज में अगले महीने यानी जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है।
महाकुंभ में सबसे बड़े आकर्षण 13 अखाड़ों का महाकुंभ नगर में प्रवेश का सिलसिला शुरू हो गया है।
इसी क्रम में शनिवार को महाकुंभ के लिए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े ने पूरी भव्यता और राजसी अंदाज के साथ महाकुंभ नगर में प्रवेश किया था।
इस दौरान की जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।
जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने भी अनुगामी बनकर अपनी छावनी में प्रवेश किया।
जूना अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने बताया कि इस प्रवेश यात्रा में आचार्य महामंडलेश्वर सहित 65 महा मंडलेश्वरों ने हिस्सा लिया।
वहीं, सौ से अधिक शाही बग्घियों में सवार होकर 8 हजार से अधिक साधु-संत छावनी पहुंचे।