Bilaspur School timings change: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कड़ाके की ठंड के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने सोमवार, 16 दिसंबर आदेश जारी किया है।
बिलासपुर : ठंड के चलते स्कूलों का समय बदला, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश, सुबह 08:30 से शाम 4 बजे तक लगेंगे स्कूल#BILASHPUR #CGNews #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/X615udKlZK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 16, 2024
सुबह साढ़े 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच लगेंगे स्कूल
बिलासपुर कलेक्टर के आदेश के मुताबिक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए गए कि स्कूल सुबह 08:30 से शाम 4 बजे तक लगेंगे। जो स्कूल दो पालियों में संचालित होते हैं। उनमें पहली पाली सुबह साढ़े 8 से साढ़े 11 तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगी।
बिलासपुर में बढ़ी ठिठुरन, शीतलहर की संभावना
बिलासपुर में लगातार पारा लुढ़क रहा है। कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
पिछले दो दिन पारा 11 डिग्री दर्ज किया गया।
जिसके कारण सुबह और रात में ठंड ने लोग ठिठुर रहे हैं। बिलासपुर में 5 साल पहले ठंड का कहर देखने को मिला था। तब तापमान 6.5 डिग्री तक लुढ़क गया था। हालांकि, इसके बाद अब तक उतनी ठंड नहीं पड़ी है। रविवार को भी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। जबकि, अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दोपहर में धूप से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली।
स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर
कड़कड़ाती ठंड के बीच स्कूली बच्चों को रोज स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी। इसी के चलते मंगलवार से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब सुबह साढ़े आठ बजे से पहले कोई स्कूल नहीं लगेगा। इससे बच्चों की परेशानी काफी हद तक दूर होगी।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स की हड़ताल खत्म: एक ग्रुप की सरकार से सहमति, दूसरे ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
दो दिन बाद हो सकता है बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक बिलासपुर समेत प्रदेश में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं का पूर्वानुमान है। इसके बाद के दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। यानी ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आरक्षण की तारीख रद्द: पंयायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश निकाला