तस्करों की नई जुगाड़, कस्टम से बचने के लिए एडाप्टर में छुपाया 300 ग्राम गोल्ड
रियाद से लौटा यात्री अडाप्टर में छिपाकर 300 ग्राम सोना लाया था. जिसे कस्टम विभाग की टीम ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर धर दबोचा. एक्स-रे स्कैन के दौरान शक होने पर कस्टम विभाग की टीम ने कार्रवाई की. शख्स ने अडाप्टर के अंदर 2 सोने की टिक्की छिपा रखी थी.