CG Rice Millers: छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स के एक ग्रुप और सरकार के बीच सहमति के बाद सोमवार को राइस मिलर्स ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। इसी के साथ राइस मिलर्स और डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक साथ धान के उठाव करने की घोषणा भी की। हालांकि,राइस मिलर्स का दूसरे ग्रुप ने 20 दिसंबर तक असहयोग आंदोलन की बात कही है।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और विशेषकर बड़े चावल उत्पादन केंद्रों से राइस मिलर्स के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार, 16 दिसंबर को डिप्टी सीएम अरुण साव, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और खाद्य विभाग के सचिव, एमडी और अन्य शासकीय अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मांगों के संबंध में मिले आश्वासन के बाद राइस मिलर्स ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। वहीं राइस मिलर्स के दूसरे ग्रुप ने मांगों को लेकर 20 दिसंबर तक असहयोग आंदालेन चलाने की बात कही है। ये मिलर्स धान खरीदी केंद्रों से सूखा धान नहीं उठा रहे हैं।
एसोसिएशन ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
राइस मिलर्स पर कार्रवाई के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई योगेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार, संघ के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा, हम शुरू से बीजेपी के साथ रहे हैं, लेकिन सरकार हम पर ही दबाव बना रही है। कार्रवाई कर भय पैदा कर रही है।
सीएम विष्णुदेव साय से भी समय-समय पर राइस मिलर्स के प्रतिनिधिमंडल ने मिल कर उन्हें राइस मिलर्स की समस्याओं से अवगत कराया है। साय सरकार को मिलर्स की ओर से ज्ञापन भी दिया गया था। बताते हैं मिलर्स की सभी मांगों को शासन द्वारा संवेदनशीलता के साथ सुना गया। सरकार ने मिलर्स की मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया है।
राइस मिलर्स बनाएंगे संभागीय टीम
छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स सरकार के आश्वासन से पूरी तरह संतुष्ट हैं। मिलर्स ने यह तय किया है कि आने वाले समय में राइस मिलर्स की मांगों को मंच देने हम संभागीय टीम बनाएंगे। यह टीम समय-समय पर चर्चा कर मिलर्स की समस्याओं से शासन को अवगत कराएगी।
मिलर्स ने कहा तीसरे पक्ष के दखल की जरूर नहीं
मिलर्स ने कहा कि सभी राइस मिलर एकजुट हैं। हम शासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सक्षम हैं। किसी तीसरे पक्ष को हमारे मामले में दखल देने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में कुछ निहित स्वार्थी समूह लगातार किसान और मिलर्स के विषय में भ्रम फैलाने में लगे थे। आज चर्चा के बाद उस भ्रम का पूरी तरह से निवारण हो गया है।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी: लत छुड़ाने परिजनों ने लिया मोबाइल, दुखी होकर नाबालिग ने घर में लगाई फांसी
किसानों के हित में मिलर्स सरकार के साथ
मिलर्स ने कहा कि किसानों के हित में राइस मिलर्स पूरी तरह सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा खरीदे गए धान का दाना-दाना मीलिंग करने हम प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश की जनता के हित में सभी मिलर्स काम में जुट गए हैं। धान का उठाव शुरू हो गया है। मिलर्स ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है।