CG Patwari Strike Update: छत्तीसगढ़ में अब पटवारियों ने मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर संगठन अड़ गया है। आज यानी 16 दिसंबर को प्रदेश के पटवारियों ने ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया है। उनके विरोध में राजस्व संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसका असर विभाग के मैदानी कामकाज पर भी हुआ है।
रायपुर: पटवारियों ने ऑनलाइन कार्यों का किया बहिष्कार, विभाग का मैदानी कामकाज होगा प्रभावित#Raipur #Patwari #onlineworks #boycott #chhattisgarh #chhattisgarhnews #cgnews #breakingnews pic.twitter.com/J2RigDk4v6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 16, 2024
पटवारियों (CG Patwari Strike Update) की मांग थी कि 15 दिसंबर तक संसाधन मुहैया कराया जाए, लेकिन यह व्यवस्था सरकार के द्वारा नहीं की गई। इसके विरोध में पटवारियों ने ऑनलाइन काम का बहिष्कार कर दिया है। इससे राजस्व संबंधी ऑनलाइन काम प्रभावित हो रहे हैं।
छह माह से की जा रही मांग
राजस्व विभाग के मैदानी कामकाज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सरकार और मंत्री के आश्वासन के बाद भी पिछले छह माह से पटवारी (CG Patwari Strike Update) कार्यालयों में तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इससे ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार पटवारियों ने शुरू कर दिया है।
पहले चेतावनी दे चुका था पटवारी संघ
राजस्व पटवारी संघ (CG Patwari Strike Update) ने ऑनलाइन कार्यों के लिए संसाधन मुहैया कराने की मांग की थी। मांग पूरी नहीं होने पर पटवारी संघ ने 15 दिसंबर तक व्यवस्था करने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इससे आक्रोशित पटवारियों ने आज से ऑनलाइन कामों का विरोध शुरू कर दिया है।
किसानों को होगी सबसे ज्यादा परेशानी
इधर प्रदेश में धान खरीदी की जा रही है। ऐसे में किसानों के खातों में यदि कोई समस्या या कोई त्रुटि होती है तो उसमें सुधार ऑनलाइन ही किया जाएगा। ऐसे में पटवारी संघ के बहिष्कार के चलते ये काम नहीं हो सकेंगे। इससे किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं धान खरीदी पर भी संकट हो सकता है, क्योंकि किसानों को कई तरह की समस्या होती है, जिनका समाधान पटवारियों के द्वारा ही किया जाता है।
इन प्रमुख कामों पर पड़ेगा ज्यादा असर
पटवारियों के बहिष्कार से प्रदेश में रजिस्ट्री के कामों पर असर पड़ेगा। इसके अलावा भुइयां (CG Patwari Strike Update) के काम भी प्रभावित होंगे। ऐसे में जमीन संबंधी कई काम ठप हो सकते हैं। इधर किसान अपने खातों में सुधार के लिए पटवारियों पर निर्भर हैं। ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ सकती है। भुईयां के जरिए ऑनलाइन किए गए राजस्व से संबंधित कार्यों में कृषि संगणना और फसल कटाई प्रयोग से संबंधित काम होते हैं। इनमें अधिकतर काम ऑनलाइन ऐप के माध्यम से होते हैं।
9 दिसंबर से जारी है चरणबद्ध आंदोलन
छत्तीसगढ़ में पटवारी संघ (CG Patwari Strike Update) ने 9 दिसंबर को काली पट्टी बांधकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की थी। इसी के साथ ही 15 दिसंबर तक व्यवस्था करने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन इस ओर सरकार के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते 16 दिसंबर से राजस्व पटवारी संघ ने ऑनलाइन कामों का बहिष्कार शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: राजनांदगांव में धान खरीदी पर संकट: उपार्जन केंद्रों से उपज का उठाव नहीं, 19 दिसंबर से बंद हो जाएंगे सेंटर्स