Bilaspur Student Suicide: छत्तीसगढ़ बिलासपुर में मोबाइल के लिए एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना सरकंडा थाने के वसंत विहार की है। बताया जा रहा है कि 9वीं क्लास की छात्रा को मोबाइल की लत लग गई थी। मोबाइल की लत छुड़वाने के लिए कई बार घरवालों ने उसे रोका, लेकिन जब छात्रा की आदत में सुधार नहीं हुआ तो परिवारवालों ने उसका मोबाइल ले लिया।
घर वालों के मोबाइल (Bilaspur Student Suicide) लेने से छात्रा बहुत दुखी हो गई। छात्रा ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज्यादा मोबाइल देखने से मना करते थे परिजन
सरकंडा थाना पुलिस इस खुदकुशी (Bilaspur Student Suicide) की घटना की जांच में जुट गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि छात्रा को मोबाइल की लत लग गई थी। इससे उसके परिजन परेशान रहते थे। छात्रा जरूरत से ज्यादा मोबाइल देखती थी। इस पर परिजनों ने कई बार समझाइश दी, लेकिन वह नहीं मानी। जब छात्रा से परिजनों ने मोबाइल ले लिया तो उसने अगले दिन फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली।
ये खबर भी पढ़ें: CG में जिंदा मुर्गा खाने से मौत: पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स हुए हैरान, युवक के गले में फंसा मिला मुर्गा