कौन सा वाला सफेद? व्हाइट साड़ी में आलिया ने ढाया कहर
बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार ने राज कपूर की 100वीं जयंती को ग्रैंड बनाने के लिए शानदार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया।
13 दिसंबर को मेगा इवेंट के आपनिंग के दौरान पूरा खानदान एक साथ नजर आया।
इसी बीच आलिया भट्ट की सफेद रंग की फ्लोरल प्रिंट साड़ी, थीम को मैच कर हर किसी के दिल में बस गईं।
आलिया भट्ट लाइट मेकअप के साथ खुले बालों मे बला की खूबसूरत लगीं।
आलिया ने कैप्शन में लिखा, मुड़ मुड़के ना देख, जो राज कपूर की फिल्म श्री 420 का एक गाना है।
इसके साथ उन्होंने गले में एक सिंपल सा नेकलेस भी कैरी किया था।