ठंड में बालों को बिना गीला करे ऐसे करे हेयर क्लीनिंग
ठंड में बालों को सर्दी के मौसम में बाल धोना बहुत ही आफत भरा काम लगता है. खासतौर पर अगर आपको सुबह-सुबह ऑफिस के लिए तैयार होना होबिना गीला करे ऐसे करे हेयर क्लीनिंग
चलिए हम आपको बताते हैं कि बालों को बिना पानी किस तरह क्लीन रखा जा सकता है
कॉर्न स्टार्च का इस्तेमालथोड़ा कॉर्न स्टार्च अपने बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें और 2 मिनट के बाद बालों को कंघी करें. यह आपके बालों को साफ करेगा साथ ही उन्हें वॉल्यूम भी देगा
बेबी पाउडर आएगा काम
बालों की जड़ों में बेबी पाउडर लगाएं और हल्का सा मसाज करें, फिर कंघी से बालों को सुलझा लें. आप चाहें तो इसमें कोकोआ पाउडर भी मिला सकते हैं
एप्पल साइडर विनेगर
इसे पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और बालों की जड़ों में छिड़कें. थोड़ी देर बाद ही बाल फ्रेश दिखेंगे
ड्राई शैंपू का इस्तेमालथोड़ा सा ड्राई शैंपू बालों की जड़ों में लगाएं और अच्छे से मसाज करें.फिर, एक कॉम्ब से बालों को कंघी करें
बालों में शाइन नजर आएगीइस तरह अगर सर्दियों में बालों को धोना मुश्किल लगे, तो कभी कभी ये उपाय अपनाया जा सकता है. ये तरीके न केवल आपके बालों को साफ रखेंगे, बल्कि उन्हें ताजगी और खूबसूरत भी बनाएंगे