Prahlad Patel का बड़ा बयान, कहा- Cabinet में वित्तीय मैटर पर चर्चा करते हैं, अंगूठा नहीं लगाते!
मध्यप्रदेश कैबिनेट की मीटिंग पिछले कई दिनों से सुर्खियो में है.. हाल ही में अंदरखानों से एक खबर सामने आई थी, इसके मुताबिक उज्जैन की सड़कों पर खर्च को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल ने असहमति जताई थी… उज्जैन की सड़कों पर अधिक खर्च को लेकर कैबिनेट मीटिंग में दोनों सीनियर मंत्रियों ने सवाल उठाया था.. अब प्रहलाद पटेल ने खुद इसे लेकर बयान दिया है… मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि, जहां पर जरूरत है सामान्य मामलों में वित्तीय चर्चा होती ही है अंगूठा लगाने का काम नहीं होता है। विवाद नहीं है, वित्तीय मामले में कैबिनेट को जानकारी दी जाती है, यह जानकारी आई है, इसे झगड़ा मत बताइए। वित्तीय अनुशासन में जो बात आती है, वह चर्चा होती है। सीएम को आपत्ति नहीं है। वहीं मप्र सरकार पर लगातार बढ़ते कर्ज पर उन्होंने कहा कि हम हमेशा केंद्र सरकार के मानकों के भीतर है ओवरड्यू में नहीं है।