Amit Shah Visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार की रात पहुंच गए हैं। आज रविवार 15 दिसंबर को शाह अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे रायपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे जगदलपुर में शाह बस्तर ओलिंपिक समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) देर रात पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया। आज दिनभर छत्तीसगढ़ में ही शाह रहेंगे। सुबह 11 बजे रायपुर पुलिस लाइन में बैठक आयोजित करेंगे। इसके बाद वे बस्तर जाएंगे। बस्तर में आयोजित ओलिंपिक के समापन कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित करेंगे। वहीं बस्तर के लिए शाह बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
सरेंडर नक्सलियों से चर्चा करेंगे अमित शाह
बस्तर दौरे पर अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) ओलिंपिक समापन कार्यक्रम के बाद शाम 5:15 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां सरेंडर कर पुनर्वास कर चुके नक्सलियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 700 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। इसके बाद सरकार की पुनर्वास नीति के तहत इनको आर्थिक मदद दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: प्रेरणामद: मोटिवेशनल कंटेंट का नशा जो चुपचाप आपकी जिंदगी पर कब्जा कर रहा है
जानें शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 11 बजे रायपुर के पुलिस लाइन पहुंचेंगे अमित शाह
दोपहर 1 बजे तक पुलिस प्रेसिडेंट कलर अवार्ड में होंगे शामिल
दोपहर 2:35 बजे में बस्तर (Amit Shah Visit Chhattisgarh) रवाना होंगे अमित शाह
दोपहर 3:05 बजे से 5 बजे तक बस्तर ओलंपिक का समापन समारोह
शाम 5:15 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस में बैठक
16 दिसंबर को सुबह 10:35 बजे शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
शहीद जवानों के दो परिवारों से मुलाकात भी करेंगे शाह
सरेंडर करने वाले नक्सलियों से भी करेंगे मुलाकात
दोपहर 3:55 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे अमित शाह
दोपहर 4:15 बजे सुरक्षा को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
सुकमा में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं शाह
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति का लेंगे जायजा
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में BJP सरकार को एक साल पूरा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से खास मुलाकात, CM ने गाया रघुपति राघव राजा राम