WHEELIES 3.O: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बंसल न्यूज ने WHEELIES 3.O ऑटो एक्सपो लगाया है। यहां आपको एक ही छत के नीचे टॉप ब्रांड की कार और हाईटेक बाइक मिलेंगी। आप यहां पूरी जानकारी ले सकते हैं और फ्री टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं।
रात 9 बजे तक कर सकते हैं विजिट
WHEELIES 3.O में 2 व्हीलर और 4 व्हीलर दोनों ही सेगमेंट में नई तकनीक और सुरक्षा मानकों से लैस ब्रांड को एक ही छत के नीचे पेश किया गया। 3 दिन के एक्सपो का 15 दिसंबर आखिरी दिन है। आप आज रात 9 बजे तक ऑटो एक्सपो विजिट कर सकते हैं।
कार के 15 से ज्यादा ब्रांड्स
बंसल न्यूज के एग्जीबिशन में 30 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें कारों के 15 से ज्यादा ब्रांड हैं। 8-10 सुपर कार हैं। यहां टोयोटा, हुंडई समेत कई कंपनियों की कार हैं। इसके अलावा बाइक के कई ब्रांड हैं। Bmw Motorrad, Hero, Sai samarth honda, Klx 230 भी यहां पर आपको देखने मिलेंगी।
WHEELIES 3.O में ये कार
फोर्ड मस्टैंग रेड कार
रेंज रोवर इवोक कन्वर्टेबल इस रेयर
Lamborghini Urus
मर्सिडीज ई 53 कैब्रियोलेट
मर्सिडीज मेबैक
पोर्शे पैनामेरा
WHEELIES 3.O में ये बाइक
हार्ले-डेविडसन
सुजुकी इन्ट्रडर
ये खबर भी पढ़ें: प्रेरणामद: मोटिवेशनल कंटेंट का नशा जो चुपचाप आपकी जिंदगी पर कब्जा कर रहा है
मंत्री विश्वास सारंग ने किया था शुभारंभ
WHEELIES 3.O ऑटो एक्सपो का शुभारंभ 13 दिसंबर को मंत्री विश्वास सारंग ने किया था। इस दौरान कैनरा बैंक के मैनेजर भी मौजूद थे। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि हर सेक्टर में बंसल ग्रुप ही मध्यप्रदेश की जनता को सौगात दे रहा है। इस तरह के एग्जिबिशन के माध्यम से प्रदेश की जनता को एक ही मंच पर कई तरह के फायदे होंगे। इससे कंज्यूमर और ऑटो मोबाइल डीलर्स को भी बहुत फायदा होगा।
ये खबर भी पढ़ें: MP के ऐतिहासिक स्थलों पर प्री-वेडिंग शूट की जल्द मिलेगी परमिशन: ऑनलाइन पोर्टल तैयार, ऐसे कर सकेंगे बुकिंग