Kawardha Patwari Suspended: कवर्धा में किसान से रिश्वत की मांग करने वाले पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस पटवारी के खिलाफ की गई है, जिस पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था। इस दौरान छात्र नेता और एसडीएम के बीच झूमाझटकी भी हुई थी। इसके बाद कलेक्टर ने इस मामले में कार्रवाई की।
आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल
रिश्वत मांगते हुए पटवारी का एक आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद कवर्धा कलेक्टर ने इस मामले का संज्ञान लिया। कलेक्टर ने डोंगरियाकला हल्का नंबर 43 के पटवारी डोमन लाल साहू को निलंबित कर दिया है।
देखें आदेश-
एबीवीपी कार्यकर्ताओं और एसडीएम के बीच हुई थी झूमाझटकी
चंद्रपुर जिले के पंडरिया में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और एसडीएम के बीच मारपीट की घटना हुई। छात्र नेता पटवारी और तहसीलदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान एसडीएम संदीप ठाकुर बाहर आए और प्रदर्शनकारियों पर भड़क गए।
उन्होंने तहसीलदार और पुलिस से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए कहा। इसके बाद विवाद बढ़ गया और प्रदर्शनकारी छात्र नेता हाथापाई करने लगे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो गुरुवार का बताया जा रहा है।
पटवारी पर किसानों और छात्रों से अवैध वसूली का आरोप
एबीवीपी का दावा है कि पटवारी किसानों और छात्रों से हजारों रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारी किसानों की पर्ची बनाने और नामांतरण के नाम पर यह वसूली कर रहे थे। एबीवीपी ने मांग की थी कि दोषी पटवारी और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें निलंबित किया जाए।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की 9 स्कूलों की मान्यता रद्द: माशिमं ने इस वजह से लिया फैसला, जानें कौन-कौन से स्कूल शामिल