Chhattisgarh Rojgaar Mela: रायपुर में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 16 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
इसमें निजी अस्पताल और अन्य कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती के अवसर प्रदान किए जाएंगे. अगर आप नौकरी की तालश में हैं तो आप इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं.
आज हम आपको इस रोजगार मेले की पूरी जानकारी देंगे.
कौन कर सकते हैं अप्लाई
इस जॉब फेयर में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, DCA, PGDCA जैसे शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी इस मेले में भाग लेंगे. ख़ासतौर पर हॉस्पिटल सेक्टर के लिए MBBS, BAMS, BDS, फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग डायलिसिस टेक्नीशियन, आईटीआई (इलेक्ट्रिकल), वाहन चालक और एमबीए की योग्यता रखने वालों के लिए अवसर होंगे.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस रोजगार मेले के अंतर्गत मेडीकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, ओटी, एक्स रे टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, पैथोलॉजी लैब, कम्प्यूटर ऑपरेटर, और ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी.
इसके अलावा निजी क्षेत्र की कंपनियां मीटर टेक्नीशियन, मोबाइल ऑपरेटर, टेलीकॉलर, सर्विस कंसल्टेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मैनेजर, हेल्पर, और अन्य तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन होगी रेत घाटों की नीलामी: कंपनी जल्द लॉन्च करेगी App, बोली लगाने वालों की बढ़ेगी सुविधा
इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक और तकनिकी योग्यता से सम्बंधित प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होना होगा.
अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर से संपर्क कर सकते हैं. यह जॉब फेयर उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के शानदार अवसर प्रदान करेगा.
MP के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला: दसवीं से लेकर ग्रेजुएट भी कर सकते हैं नौकरी के लिए अप्लाई, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
आज के ज़माने में ज्यादातर युवा नौकरी की तलाश में हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के अंतर्गत बड़ी संख्या में काबिल युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा.
बता दें जिला रोजगार कार्यालय और जिला एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त प्रयास से युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान किए जा रहे है.
इस रोजगार मेले का आयोजन 16 दिसंबर को जबलपुर के शासकीय मॉडल आईटीआई में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…