MP BJP Leader Suicide: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बीजेपी नेता और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। घटना शुक्रवार सुबह 10.30 बजे की है। उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
Chhindwara: पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने की खुदकुशी, कन्हईराम रघुवंशी ने खुद को मारी गोली #MadhyaPradesh #MPNews #chhindwara #nagarpalikaadhyaksh #KanhairamRaghuvanshi #BJP #Congress pic.twitter.com/Ah7lmBvYWo
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 13, 2024
रघुवंशी छिंदवाड़ा में श्री गणेश कॉलोनी स्थित अपने बंगले पर थे। उन्होंने ऊपर वाले कमरे का दरवाजा बंद कर 12 बोर की राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन ऊपर पहुंचे। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमरे में मिला सुसाइड नोट
एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस और FSL टीम ने कमरे से डॉक्टर के पर्चे पर लिखा सुसाइड नोट जब्त किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मैं खुद की इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं।
विधानसभा चुनाव में बनाया था जिला संयोजक
कन्हई राम रघुवंशी को एमपी विधानसभा चुनाव में जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अनुभवी नेताओं में शुमार कन्हई राम 10 साल तक नगर पालिका अध्यक्ष रहे। बताते हैं उनकी निर्विवाद छवि के कारण वह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की पहली पसंद थे। कन्हई राम को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर का करीबी माना जाता है।
घर के बाहरी कार्यकर्ता की भीड़
बीजेपी नेता के सुसाइड की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ता और जान-पहचान वाले भी पहुंचे। घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई।
अभी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्थ थे
कन्हई राम रघुवंशी बीजेपी के कई छोटे-बड़े पदों पर रह चुके थे। उन्होंने सरपंच पद से राजनीतिक करियर की शुरुआत की। दो बार से अधिक भाजपा के जिला अध्यक्ष और दो बार नगर पालिका छिंदवाड़ा के अध्यक्ष रह चुके थे। अभी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे।
रघुवंशी के दो बेटे और दो बेटियां
कन्हईराम रघुवंशी के दो बेटे बेटियां हैं। कन्हईराम रघुवंशी के चारों बच्चे विवाहित हैं। बेटियों का विवाह जिले से बाहर हुआ है।
बेटा बोला-फायरिंग की आवाज सुनकर कमरे तरफ दौड़े
शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे छोटा बेटा मनीष रघुवंशी नीचे वाले फ्लोर में अपने परिवार के साथ थे। फायरिंग की आवाज सुनकर पिता के कमरे की तरफ दौड़े। बड़ा बेटा राकेश रघुवंशी पत्नी को बस स्टैंड छोड़कर घर लौटे थे। इसके बाद दोनों भाई ने मिलकर दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुलने पर लोहे की रॉड से दरवाजे का कुंदा तोड़ा। दरवाजे का कुछ हिस्सा खुलने पर देखा कि दरवाजे के पास पिता कन्हईराम की डेथ बॉडी पड़ी हुई थी और पैरों के पास रायफल थी। परिजन की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले को जांच में लिया।
ये भी पढ़ें: सीहोर के कारोबारी का सुसाइड नोट: लिखा- ED के ऑफिसर ने कंधे पर जूते रखकर कहा था, राहुल गांधी PM बनकर भी नहीं बचा पाएगा
पुलिस कर रही जांच
मृतक कन्हईराम रघुवंशी ने गोली खुद को कैसे मारी पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना स्थल पर मृतक के दोनों पैरों के बीच रायफल की बैरल वाला हिस्सा था और उनके सीने में गोली का घाव था।
ये भी पढ़ें: रीवा अस्पताल में अजीबो-गरीब हालात: डिलीवरी डेट के बाद दी सोनोग्राफी की डेट, पति बोला-3 दिन से परेशान हो रहा हूं