JP Nadda Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे से पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे और साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनादेश परब कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को परजीवी की तरह बताया, जो अपने साथ जुड़ी पार्टी को भी खत्म कर देती है।
विपक्ष महतारी वंदन योजना को बंद करने का भ्रम फैला रहा: सीएम
सीएम विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष महतारी वंदन योजना को बंद करने का भ्रम फैला रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक भाजपा की सरकार है, कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं आ सकता जो महतारी वंदन योजना को बंद कर सके। यह कार्यक्रम भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित किया गया।
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हमें यह मूल्यांकन करना चाहिए कि हमने किस पार्टी को और किस नेता को सेवा का मौका दिया और उन्होंने हमारे लिए क्या किया।
उन्होंने कहा कि उजाले का मजा तब ही आता है जब हम अंधकार की कठिनाइयों को समझते हैं। नड्डा ने पांच साल पहले राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो महिलाओं को 72,000 रुपये मिलेंगे, लेकिन पांच साल तक कुछ नहीं हुआ।
अब, आपने विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू की और महतारी वंदन योजना की पहली किस्त देने की तैयारी की।
जेपी नड्डा ने संसद हमले को भी किया याद
जेपी नड्डा ने संसद हमले को भी याद किया और कहा कि 13 दिसंबर को भारत की संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। इस हमले में भारत की संसद और सांसदों की रक्षा करते हुए नौ सुरक्षा कर्मियों ने अपनी शहादत दी। उन्होंने कहा कि आज हम उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिनकी शहादत के कारण हम संसद की रक्षा कर सके और संसद के गौरव को बनाए रख सके।