बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के 5 अनसुने किस्से

हिंदी फिल्मों के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर कपूर खानदान राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है।

इस मौके पर हम उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में जानते हैं।

राज कपूर ने फिल्म बॉबी में कीमत की परवाह किए बगैर असली शैंपेन का इस्तेमाल किया। उनका मानना था कि- मैं सिनेमा की सांस लेता हूं और मैं सिनेमा की वजह से यहां हूं।

राज कपूर शॉट लेते समय अपनी उंगलियों पर गिनती करते थे। दरअसल, वे शॉट के दौरान संगीत की बीट्स गिन रहे होते थे।

6 साल की उम्र में स्कूल में एक नाटक में राज कपूर ने एक ही डायलॉग दो बार बोल दिया था। वहीं, उनका चोगा पैरों में फंसने से वे स्टेज पर गिर गए थे।

जिसके बाद प्रिंसिपल ने उनकी गर्दन पकड़ कर दो-चार थप्पड़ जड़ दिए थे। इस दौरान प्रिसंपल ने गुस्से में कहा था कि तुम एक्टर हो? तुम्हारे पिता एक्टर हैं? मुझे तो लगता है तुम गधे हो। 

3-4 साल की उम्र में उनके पिता पृथ्वीराज कपूर ने उन्हें नदीं में फेंक दिया था। दरअसल, ये उनका स्विमिंग सिखाने का तरीका था।

राज कपूर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मेरा नाम जोकर को बनाने के लिए प्रॉपर्टी बेचने से लेकर अपना घर तक गिरवी रख दिया था। जब फिल्म आई और फ्लॉप हुई तो राज कपूर सदमें में आ गए थे।