रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी, बीजापुर
छत्तीसगढ़ बीजापुर के भोपालपटनम तहसील के भद्रकाली ग्राम पंचायत में थाना के ठीक सामने 3 सालों से बी एम एस प्रोजेक्ट अवैध गिट्टी का भण्डारण व परिवहन कर रहा था। इस खबर को बंसल न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
जिसके बाद खनिज विभाग ने अवैध गिट्टी परिवहन करने पर एक गाड़ी को जब्त कर 37 हजार की चालानी कार्यवाही की थी। बतादें की 3 साल से बीएमएस प्रोजेक्ट ने लाखों की गिट्टी का अवैध परिवहन किया और शासन – प्रशासन को राजस्व का नुकसान पहुँचाया।
डामर प्लांट में किया डंप
वहीं जिस गिट्टी को बीएमएस प्रोजेक्ट अवैध रूप से परिवहन कर रहा था, उस गिट्टी को वो तारलागुड़ा ग्राम पंचायत में स्थित शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन के हॉट मिक्स प्लांट में डंप कर रहा था। आखिर बीएमएस प्रोजेक्ट अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन के हॉट मिक्स प्लांट में क्यों डंप कर रहा था, यह जांच का विषय है। बता दें कि यह जय कुमार की कंपनी है और उनका नाम बड़े ठेकेदारों की लिस्ट में आता है।
जमीन और गिट्टी मेरी नहीं है
वहीं इस संबध में जय कुमार नायर से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि तारलागुड़ा में जो हॉट मिक्स प्लांट है वो मेरा है। लेकिन वो जमीन मेरी नहीं है और वो गिट्टी भी मेरा नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जो गिट्टी मेरे प्लांट में रखी गई है, वो गिट्टी किसी तेलंगाना के पेटी ठेकेदार तिरुपति रेड्डी की है और वो गिट्टी का इस्तेमाल तारलागुड़ा सड़क में डामरीकरण के लिए करने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें: शख्स ने वैगनआर पर ट्रॉली फिट करके बनाया जबरदस्त जुगाड़, वीडियो वायरल
क्या अवैध गिट्टी से बनने वाली है सड़क?
वहीं जिस तरह से अवैध गिट्टी का परिवहन व भंडारण बीएमएस प्रोजेक्ट ने खनिज विभाग की आँख में धूल झोंक के किया है। शिव शक्ति के हॉट मिक्स प्लांट में डंप किया है। इससे यही लगता है कि अब अवैध गिट्टी से अंदरूनी इलाके की सड़के बनाने की जुगत में ठेकेदार लगे हुए हैं। शासन-प्रशासन को अंधेरे में रखकर राजस्व की चोरी की योजना बनाई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में गिट्टी का कारोबार: भद्रकाली में तीन साल से अवैध भंडारण कर की जा रही गिट्टी की सप्लाई, खनिज विभाग सुस्त