Sarkari Naukr: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में नौकरी पाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। इसके लिए NIA ने Data Entry Operator (DEO) के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। अगर आपके पास भी इन पदों से जुड़ी क्वालिफिकेशन है तो आप NIA की आधिकारिक वेबसाइट nia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
NIA की इस भर्ती के जरिए कुल 33 पद भरे जाने हैं। अगर आप भी NIA में नौकरी करना चाहते हैं तो 8 फरवरी 2025 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दी गई बातों को ध्यान से पढ़ें।
क्वालिफिकेशन
जो भी उम्मीदवार इस NIA भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है, उसके पास आधिकारिक अधिसूचना में दी गई योग्यता होनी चाहिए।
एज लिमिट
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
NIA में सिलेक्शन पर सैलरी
जिस भी उम्मीदवार का चयन NIA के इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें 29200 से 92300 रुपये (लेवल-5, ग्रेड पे ₹2,800) सैलेरी का भुगतान किया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक डीए, एचआरए, टीपीटी और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को NIA की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेवल र्फामेट में एप्लीकेशन भरना चाहिए। एप्लीकेशन के साथ आवश्यक डॉक्युमेंट अटैच करें। इसके बाद भरे हुए फॉर्म और डॉक्युमेंट्स को एक लिफाफे में बंद करके नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
इस पते पर भेजें
एसपी (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय,
सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड,
नई दिल्ली-110003