MP News: मध्य प्रदेश सरकार एक लाख पदों पर भर्ती करेगी मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने हाल ही में यह वादा किया है, उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है, जिस पर विभागों ने काम शुरू कर दिया है, वेकैंसीयों की जानकारी सरकार को दे दी गई है और भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
इसी क्रम में ऊर्जा विभाग (Department of Energy) ने पहले चरण में जेनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पावर मैनेजमेंट कंपनी और अपने अधीन तीन बिजली वितरण कंपनियों में 2573 अलग-अलग पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक www.mponline.gov.in पर किए जाएंगे।
23 जनवरी 2025 तक होंगे आवेगन
राज्य स्तरीय भर्ती प्रक्रिया के लिए पश्चिमी क्षेत्र को नोडल कंपनी बनाया गया है और पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंपनी ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है।
ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए 23 जनवरी के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया की डीटेल जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpwz.co.in, करियर लिंक या www.mponline.gov.in पर मिल जाएगी।
इन पदों पर की जाएगी भर्तियां
कंपनियों में वेकैंसीयों में कार्यालय सहायक श्रेणी – 3, लाइन ऑपरेटर (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं। /सहायक प्रबंधक (ट्रांस./वितरण/प्लांट-इलेक्ट्रिकल), सहायक विधि अधिकारी/कानूनी सहायक आदि। इसके अलावा असिस्टेंट मैनेजर (ओ.), असिस्टेंट मैनेजर (एम.टेक.), प्लांट असिस्टेंट – मैकेनिकल, प्लांट असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल), मेडिसिन कन्वेनर, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर स्पीड राइटर, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधन), स्टाफ पद जिसमें नर्स, लैब तकनीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी तकनीशियन, फायर फाइटर, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर शामिल हैं। इसमें कल्याण सहायक, सिविल अटेंडेंट आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार के इस विभाग में निकली नौकरी: इच्छुक उमीदवार 26 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, एक लाख तक मिलेगी सैलरी