खरगोन के प्रसिद्ध 110 साल के संत सियाराम बाबा नहीं रहे….निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा के निधन की खबर ने उनके भक्तों को दुखी कर दिया….बाबा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे…आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा…सीएम मोहन यादव भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे…हनुमानजी के परम भक्त संत सियाराम बाबा ने बंसल न्यूज से 7 मई 2022 को खास बातचीत में अपने जीवन के कई पहलुओं को साझा किया था…’सिया’ का ‘राम से मिलन’