कुछ लोग फोन के हर नए मॉडल के लॉन्च होने के साथ अपना फोन बदल लेते हैं।

वहीं बहुत-से ऐसे लोग होते हैं जो एक ही स्मार्टफोन सालों तक यूज करते हैं।

इनमें से काफी लोगों को पता ही नहीं होता कि स्मार्टफोन की भी एक्सपायरी डेट होती है।

दरअसल, हर फोन में आपको दो साल से लेकर 7 या 8 साल तक का एक निश्चित सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता है।

फोन का जब सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलना बंद हो जाता है तब हैकर्स आसानी से इसे टार्गेट कर सकते हैं।

ऐप्पल के फोन्स 5 साल, सैमसंग और गूगल के फोन्स 7 साल, वहीं रेडमी, वीवो और दूसरे फोन्स के 3 से 5  साल तक यूज कर सकते हैं।

हर फोन के एक्सपायरी डेट उसके लॉन्च डेट से तय की जाती है।