Kumbh Mela Trains List: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी 2025 से कुंभ शुरू हो रहा है। इस कुंभ में छत्तीसगढ़ के भक्तों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख स्टेशनों से इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए ट्रेनों की लिस्ट के साथ ही बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है।
रेलवे के अनुसार छत्तीसगढ़ (Kumbh Mela Trains List) से प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। यह ट्रेने रेलवे ने कुंभ मेले के श्रद्धालुओं को सुविधा देने के उद्देश्य से की है। इस दौरान प्रयागराज कुंभ मेला के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस दौरान रायगढ़, बिलापसुर और दुर्ग से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है। इसमें रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल, बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन है।
देशभर से 3 हजार स्पेशल ट्रेनें
प्रयागराज महाकुंभ के लिए संगम में स्नान (Kumbh Mela Trains List) करने प्रयागराज जाने वाले भक्तों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी के तहत देशभर से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे के द्वारा की गई है। महाकुंभ के समय रेलवे द्वारा 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनको मिलाकर 13000 से ज्यादा ट्रेन चलेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: बीएड-डीएलएड शिक्षक भर्ती विवाद: प्राइमरी में पढ़ाने वाले 2900 बीएड डिग्रीधारी टीचर्स होंगे बाहर, जानें क्या है वजह
छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशल ट्रेनें
08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ (Kumbh Mela Trains List) मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: विपक्ष ने जगदीप धनखड़ पर लगाया पक्षपात का आरोप
छत्तीसगढ़ से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट देखें
ये खबर भी पढ़ें: न्यू ईयर के लिए परफेक्ट है ये डिश: रेस्टोरेंट जैसा खट्टा-मीठा पाइनएप्पल पनीर टिक्का घर पर करें तैयार, जानें आसान रेसिपी