Bhopal Weather Cold Update: उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ठंड बढ़ने लगी है। विशेष रूप से पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में सोमवार को दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं भोपाल में भी सर्दी ने पिछले दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां एक ही रात में मौसम का पारा 4.5 डिग्री लुढ़क गया।
भोपाल की बढ़ी सर्दी
भोपाल में दिसंबर की सर्दी ने 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक ही रात में पारा 4.5 डिग्री लुढक कर शहर का तापमान अब 7.8 डिग्री पहुंच गया है, जो पिछले दो साल में सबसे कम है। बता दें, 2022 और 2023 में न्यूनतम तापमान 8.6 और 8.8 डिग्री रहा था। लेकिन, मंगलवार सुबह से ही सर्द हवाएं चल रही हैं जिस कारण राजधानी में ठिठुरन बढ़ गई है।
बर्फीली हवाओं की वजह से बढ़ी ठिठुरन
मौसम विभाग के अनुसार, बर्फीली हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ी है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। ऐसे में दिन और रात दोनों ही ठंडे रहने की संभावना है। सर्द हवाओं की वजह से मंगलवार को दिन का तापमान लुढक सकता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री रहा था।
पहले पखवाड़े में ही तेज सर्दी शुरू
भोपाल में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड (Bhopal Weather Cold Update) का ट्रेंड है। लेकिन, इस बार पहले पखवाड़े में ही तेज सर्दी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 10 साल में रात का टेम्प्रेचर 9 डिग्री के नीचे ही रहा। वहीं, 58 साल पहले 11 दिसंबर 1966 को पारा 3.1 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो ओवर ऑल रिकॉर्ड है। वर्ष 2021 में तापमान 3.4 डिग्री रहा था। पिछले 10 साल में जहां रातें ठंडी रही, वहीं दिन में टेम्प्रेचर बढ़ा हुआ रहा।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: बर्फीली हवा से MP में बढ़ी ठिठुरन, अगले 3 दिन कोल्ड वेव के आसार
नवंबर में रिकॉर्ड तोड़ चुकी ठंड
बता दें कि इस बार ठंड का असर ज्यादा है। नवंबर में 36 साल का रिकॉर्ड ठंड तोड़ चुकी है। वहीं, दिसंबर की पहली ही रात पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले साल से कम है। यानी, पिछले साल का रिकॉर्ड तो टूट ही गया है। दिसंबर में भी सर्दी ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
प्रदेश में ठंड का हाल
प्रदेश का सबसे ठंडा जिला शिवपुरी रहा, जहां रात का तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह तापमान पचमढ़ी से भी कम था, पचमढ़ी का तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को इंदौर का अधिकतम तापमान भी 5.8 डिग्री गिरकर 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। कई शहरों का तापमान 6 डिग्री तक लुढ़क गया है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं से ठंड का सितम: अगले 2 दिनों में 3-4 डिग्री सेल्सियस और गिरेगा तापमान