(रिपोर्ट- फरमान अली)
Shivpuri News: जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम डोंगरपुर से सोमवार को नरवर निवासी स्नेक कैचर सलमान पठान ने एक 12 फीट के अजगर का रेस्क्यू किया। फिर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक एक माह से यह अजगर तालाब किनारे गांव में ग्रामीणों को रोजाना नजर आ रहा था। इससे गांव के लोगों में दहशत बनी हुई थी।
सोमवार को जब कुछ लोगों ने फिर से अजगर को देखा। मामले की सूचना नरवर निवासी सर्पमित्र सलमान पठान को दी गई। सूचना मिलते ही सलमान ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर 12 फीट के अजगर को पकड़ कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: पार्टी के शोर से सो नहीं पा रहा था नवजात, पिता ने स्पीकर बंद करने को कहा तो पड़ोसी ने काट दिया गला
बाइक की टक्कर से किसान घायल
खेत से घर लौट रहे किसान को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना नरवर थाने के छितीपुर गांव की है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, छितीपुर निवासी रामजीलाल (42) पुत्र सिरनाम जाटव सोमवार को दोपहर करीब 1.30 बजे खेत से घर लौट रहा था।
छितीपुर में राकेश लोधी के मकान के सामने सड़क पर बाइक सवार ने पीछे रामजीलाल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया। किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कंप्यूटर सेंटर से लैपटॉप चोरी
नरवर नगर के एक कंप्यूटर सेंटर से दुकानदार का लैपटॉप चोरी हो गया। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरियादी पुरानी अनाज मंडी के पास नरवर निवासी रवि पुत्र तोताराम 26 नवंबर को ग्वालियर गए थे। 9 दिसंबर को वापस लौटे तो कंप्यूटर सेंटर से लैपटॉप गायब था।
कार को डंपर ने मारी टक्कर
गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर बदरवास थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी गांव के पास फॉरच्यूनर कार में डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कार सवार धौलपुर से इंदौर जा रहे थे।
बदरवास थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी गांव के गणेश होटल के पास रांग साइड से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। कार के एयर बैग खुलने से दोनों युवक की जान बच गई।
यह भी पढ़ें: पन्ना टाइगर रिजर्व की आदमखोर टाइगर फैमिली, 3 बाघ शावकों ने महिला को बनाया शिकार, घसीटकर ले गए शव