Bhopal Air India Express Flights: इकोनॉमिक एयरलाइन्स कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस अब अपनी दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई और हैदराबाद के लिए फ्लाइट्स 1 फरवरी से शुरू करने की योजना बना रही है।
बता दें, पहले यह खबर थी कि कंपनी को 15 दिसंबर से बेंगलुरू व हैदराबाद के लिए और 17 जनवरी से दिल्ली और मुंबई के लिए फ्लाइट्स शुरू करना था। लेकिन, अब इन सभी फ्लाइट्स को 1 फरवरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
राजा भोज एयरपोर्ट पर मिली ऑफिस स्पेस
1 फरवरी से शुरु होने वाली फ्लाइट्स के बार में सूचना देते हुए कंपनी ने कहा है कि उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अपने स्लॉट को रिवाइज करवा लिया है।
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक 1 फरवरी से शुरू की जाने वाली फ्लाइट्स (Bhopal Air India Express) का सही शेड्यूल और फेयर जनवरी में घोषित किया जाएगा, लेकिन इसका एक एस्टीमेटेड फॉर्मेट तैयार कर लिया गया है। राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस ने ऑफिस स्पेस मांगी थी, जो उन्हें दे दी गई है।
ये भी पढ़ें: IGT Airport: अंडरवियर में छिपाकर लाया करोड़ों का सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार, देखें Video
1 फरवरी से भोपाल से उड़ने वाली नई फ्लाइट्स का एस्टीमेटेड शेड्यूल
राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक 1 फरवरी से भोपाल से उड़ने वाली नई फ्लाइट्स का एस्टीमेटेड शेड्यूल ये हो सकता है..
नंबर |
कहां से कहां |
फ्रीक्वेंसी |
प्रस्थान |
आईएक्स-1155 | भोपाल-दिल्ली | प्रतिदिन | सुबह 7:55 |
आईएक्स-2505 | भोपाल-बेंगलुरू | प्रतिदिन | सुबह 10:00 |
आईएक्स-1251 | भोपाल-मुंबई | प्रतिदिन | सुबह 12:25 |
आईएक्स-2682 | भोपाल-हैदराबाद | प्रतिदिन | दोपहर 2:30 |
भोपाल से उड़ने वाले फ्लाइट्स
बता दें, राजा भोज एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट्स उड़ती हैं। इसमें टीयर-1 से लेकर टीयर-2 और टीयर-3 सीटीज भी शामिल हैं। भाेपाल से उड़ने वाली फ्लाइट्स में घरेलू फ्लाइट्स लेकर इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शामिल हैं।
अबतक शहर से उड़ने वाली एयरलाइन्स में एयर एशिया, इंडिगो एयरलाइंस, स्पाइसजेट एयरलाइंस, एअर इंडिया, जेट एयरवेज, गोएयर, एयर कोस्टा, विस्तारा शामिल हैं। लेकिन इस लिस्ट में अब इकोनॉमिक एयरलाइन्स कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस (Bhopal Air India Express) भी जुड़ जाएगा, जो दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में डायरेक्ट लेकर जाएगा।
ये भी पढ़ें: Mumbai Airport पर स्पॉट हुईं Taapsee Pannu, पैपराजी पर भड़कीं एक्ट्रेस, देखें Video!