फूल सिंह बरैया क्या बोल रहे हैं.. शायद वो खुद भी उसका सही सही मायने नहीं बता पाए. लेकिन इस तरह के बयानो के वो आदि रहे हैं. विजयपुर में कांग्रेस की जीत की आभार रैली में बरैया का जोश कुछ ज्यादा बढ़ गया और उन्होंने पुलिस को निशाने पर ले लिया. और इस दौरान उनकी भाषा ने मार्यादा के तमाम बांध तोड़ती नजर आई. और ये तब हुआ जब मंच पर खुद पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे
Shukra Gochar: शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन, मेष, तुला, मकर की बढ़ा सकता है मुश्किलें, बाकी राशियों के लिए क्या हैं संकेत
Shukra Gochar Nakshtra Parivartan Effect: हर महीने ग्रहों की चाल 12 राशियों पर असर डालती है. तीन दिन बाद 22...